22 जुल॰ 2012

मजदूर, चाँद और रोटियां

चाँद और रोटी की बात पता नहीं कब किस शायर/कवि ने सबसे पहले कही होगी... कहा नहीं जा सकता. रोटी को देख कर चाँद के प्रति जी ललचाया होगा या फिर चाँद को देख कर रोटी की याद आयी होगी. मेरे ख्याल से चाँद को देख कर रोटी को याद किया गया होगा... क्योंकि आज माध्यम वर्ग में न तो चाँद चाहिए और न ही रोटी. अब वो बचपन नहीं रहा जो चंदा को मामा कहता था और स्कूल से घर आते ही एक रोटी ढूँढता था... जी, उन दिनों भूख बहुत लगती थी. आज बचपन को चाँद तो नसीब ही नहीं, कितने ही कालोनियों में चाँद के दर्शन दुर्लभ हो गए है, और भूख लगने पर पिज्जा या फिर मेगी की फरमाइश करता है... कहाँ का चाँद और कहाँ की रोटी. 

घटनाएं जल्दी जल्दी घटती हैं, दादा को राष्ट्रपति भवन में जाने की जल्दी है, पवार साहेब को नम्बर २ की कुर्सी पर बैठने की जल्दी... दारा सिंह और काका को ज्यादा जल्दी थी, सो वो जल्दी निकल गए. युवराज को कोई जल्दी नहीं है, ..... वो और इन्तेज़ार करना चाहते है. सरकार है बार बार करवट बदल रही है. छोडिये, इन लोगों को न तो चाँद से मतलब है न रोटी से. व्यर्थ ही लिख दिया इनके बारे में. 

पिछले दिनों “सलाम बस्तर” पढ़ी थी, “क्यों जायूं बस्तर, मरने” के चक्कर में. रोटी हाथ से निकल रही है... माओवादी बढ़ रहे हैं, उनकी मंशा देखें तो ऐसा लगता है कि २०-२५ साल बाद लाल सलामी होगी – लाल किले पर. 

अभी गीत सुन रहा था, गेंगस औफ़ वासे पुर का .... चाँद और रोटियां, दिमाग घूम घूम कर वहीँ पहुँच रहा है. 

“अम्‍मा तेरी सिसकियों पे कोई रोने आएगा” हाँ, कहीं जवानों की शहादत में और कहीं माओवादी केडर की मौत में सिसकियाँ कम होती जायेंगी... कोई रोने नहीं आएगा... क्योंकि ये रोज का धंधा हो जाएगा. 

देश प्रेम, क्रिकेट, आसमान से बातें करती ऊँची इमारतें, ज्येष्ठ की दुपहरी में भी ठन्डे ठन्डे माल, मेट्रो, एअरपोर्ट – ये सब चाँद ही तो हैं, जिन्हें दिखा कर आम आदमी को बहकाया जा रहा है. जिसे रोटी की चाहत है. 


होनी और अनहोनी की परवाह किसे है मेरी जां

हद से ज्‍यादा ये ही होगा कि यहीं मर जाएंगे 


पिछले दिनों मानेसर में मारुती सुजुकी कंपनी में जो हुआ, उस पर मैं कोई टिपण्णी टिप्पणी नहीं करना चाहता. पर क्यों लग रहा है कि आने वाले दिनों में धार्मिक/भाषाई दंगे इतिहास की बातें हो जायेंगी. औद्योगिक फसाद शुरू होने को हैं... रोटी को तरसते मजदूरों को और उसमे भडकने वाले असंतोष को हवा/समर्थन दिया जा रहा है. 

रोटी और चाँद का खूब खेल चलेगा. देखिएगा.

18 टिप्‍पणियां:

  1. रोटी और चाँद का खेल खूब चलेगा।
    ..सहमत।

    जवाब देंहटाएं
  2. रोटी और चाँद का खेल खूब चलेगा..
    फ़िर
    रोटी और चाँद की लड़ाई में मजदूर पीसेगा....

    जवाब देंहटाएं
  3. एक तरफ पर चाँद होगा, एक तरफ पर रोटियाँ..

    जवाब देंहटाएं
  4. बक बक में भी बहुत ही अच्छी बातें कह गए हैं आप |

    होनी और अनहोनी की परवाह किसे है मेरी जां

    हद से ज्‍यादा ये ही होगा कि यहीं मर जाएंगे |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. @होनी और अनहोनी की परवाह किसे है मेरी जां
      हद से ज्‍यादा ये ही होगा कि यहीं मर जाएंगे |

      जी इक बगल में चाँद होगा, इक बगल में रोटियां ....
      इसी गीत के बोल हैं ये. गेंगस ऑफ वासेपुर.

      हटाएं
  5. ओह, आपने बहुत ही गंभीर विषय को सहजता से कह दिया, बहुत बुरा दिन आने वाला है पता नहीं क्या होगा, सबको जल्दी है।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब !!

    बक बक चाँद या
    रोटी की नहीं होती
    बक बक तब होती है
    जब रोटी भी
    चाँद हो जाती है
    आसमान में दिखती तो है
    पर हाथ में नहीं
    कभी आ पाती है !!

    जवाब देंहटाएं
  7. आज बचपन को चाँद तो नसीब ही नहीं, कितने ही कालोनियों में चाँद के दर्शन दुर्लभ हो गए है, और भूख लगने पर पिज्जा या फिर मेगी की फरमाइश करता है... कहाँ का चाँद और कहाँ की रोटी.

    jai baba banaras.....

    जवाब देंहटाएं
  8. मन्दी बढ़ेगी तो मानेसर छाप घटनायें भी बढ़ेंगी। पर इस बात से मानेसर घटना की जघन्यता काम नहीं हो जाती।

    जवाब देंहटाएं
  9. भविष्य का आउटलुक कुछ अच्छा नहीं दिख रहा इस हिसाब से :(

    जवाब देंहटाएं
  10. चिंता जायज है... पर सब कुछ चलता रहता है... जितनी चिंता में हम आज हैं उतनी ही चिंता में लोग पचास, सौ या हजार साल पहले रहे होंगे कि आगे क्या होगा...

    जवाब देंहटाएं
  11. एक बगल में चाँद होगा एक बगल में रोटियां... पीयूष मिश्र जी के इस गीत में कितनी गहनतम सच्चाई है ये आपके इन चिंताओं से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. पूरी दुनिया जिस बदहाली और संवेदनशीलता के दौर से गुजर रही है क्या होगा नहीं मालूम.

    जवाब देंहटाएं
  12. Bharat ko barood pe dher pe baitha diya Gaya hai ... Bas dekho chingari kab lagti hai ...

    जवाब देंहटाएं
  13. Bharat ko barood pe dher pe baitha diya Gaya hai ... Bas dekho chingari kab lagti hai ...

    जवाब देंहटाएं
  14. @ रोटी और चाँद का खूब खेल चलेगा. देखिएगा.
    - रोटी और चाँद, दोनों ही हत्यारों की क़ैद में हैं, भूखों के हाथ से भूखों के पेट पर लातें पड़ रही हैं - हिंसा और हवस का दैत्य अपने को ईश्वर समझने लगा है ... अब तो नीन्द झटकनी ही पड़ेगी

    जवाब देंहटाएं
  15. ये गीत को जब भी सुनता हूँ, कहीं गहरे में डूब जाता हूँ.

    जवाब देंहटाएं

बक बक को समय देने के लिए आभार.
मार्गदर्शन और उत्साह बनाने के लिए टिप्पणी बॉक्स हाज़िर है.